Arshad khan
उत्तर प्रदेश,अमेठी: अमेठी के संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस सस्पेंशन (Sanjay Gandhi Hospital License Suspension) को लेकर आंदोलन तेज हो गया है. कांग्रेस तो पहले से ही आंदोलनकारियों का हौसला बढ़ा रही है, अब बीजेपी नेता वरुण गांधी भी उनके सपोर्ट में उतर आए हैं और अपनी ही सरकार पर जमकर भड़ास निकाली उन्होंने सख्त लहजे में अपनी ही सरकार को चेतावनी दे डाली और इशारों ही इशारों में कहा की ” नाम के प्रति नाराजगी कही लाखो का काम ना बिगाड़ दे “
बता दें कि एक महिला मरीज की मौत के बाद अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर इसे सील कर दिया गया था. एक महिला को 14 सितंबर को अमेठी के संजय गांधी अस्पताल में एक छोटे से ऑपरेशन के लिए यहां भर्ती कराया गया था महिला के पति ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने एनेस्थीसिया की अधिक मात्रा दी जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और आखिर में उसकी मौत हो गई। जिसके कारण शासन ने अमेठी के संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस सस्पेंशन करके अस्पताल को सील करने का आदेश दे डाला। वही यूपी सरकार का कहना है कि अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई एक स्थानीय समिति द्वारा मामले की जांच के बाद की गई है। बता दे की इस अस्पताल सील मामले को लेकर आंदोलन तेज हो गया है। वही वरुण गांधी ने कहा की इस कार्यवाही से 450 कर्मचारियों वा उनके परिवार के साथ साथ रोज सैकडो की संख्या में इलाज कराने वाले सूबे की आम जनता का भी है जो कई परेशानियों का सामने करने पर मजबूर हो जाएगी।
कांग्रेस तो पहले से ही आंदोलनकारियों का हौसला बढ़ा रही है, अब बीजेपी नेता वरुण गांधी भी उनके सपोर्ट में उतर आए हैं और अपनी ही सरकार के मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को भी पत्र लिखकर अस्पताल का लाइसेंस निलंबित करने के सरकार के फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है अब आगे देखते है की वरुण गांधी की इस सकती से योगी सरकार अस्पताल का निलंबन वापस लेती हैं या वरुण गांधी की धमकी को नजरनंदाज करती है।