खेल जगत

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने राजनीति छोड़ने का किया ऐलान, वजह आई सामने, अभी ईस्ट दिल्ली से है MP

पूर्व क्रिकेटर और ईस्ट दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर राजनीतिक जिम्मेदारियों को छोड़ना चाहते हैं। गंभीर ने आज यानी शनिवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी दी। अपने संदेश में गंभी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को टैग किया है। उन्होंने जेपी नड्डा से निवेदन किया कि उन्हें राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया जाए।

गंभीर इस वजह से छोड़ना चाहते है राजनीति
गौतम गंभीर ने राजनीतिक जिम्मेदारियों को छोड़ने की वजह भी बताई है। उन्होंने लिखा कि अब वो अपने क्रिकेट से जुड़े कमिटमेंट्स पूरे करने चाहते हैं। गंभीर ने देश सेवा का मौका देने के लिए पीएम मोदी और अमित शाह का आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि अब वो क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली सीट पर क्रिकेटर गौतम गंभीर ने बड़ी जीत दर्ज की थी। उन्होंने आम आदमी पार्टी की आतिशी और कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली को हराया था।
वर्ल्ड कप फाइनल में खेली थी शानदार पारी
बता दें कि गंभीर ने 2003 से 2016 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। वे 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 की वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने दोनों फाइनल मैच में शानदार पारी खेली थी। वे 2019 में ईस्ट दिल्ली से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीते थे। 2008 में अर्जुन पुरस्कार और 2019 में ही उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। क्रिकेट की तरह उन्होंने राजनीति में भी जोरदार शुरुआत की थी। ताबड़तोड़ रोड और धुआंधार रैलियां की थीं।
दिल्ली से 4 सांसदों के टिकट कटने की अटकलें
बताया जा रहा है कि पार्टी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की गुरुवार-शुक्रवार को हुई बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि नॉन-परफॉर्मर और सक्रिय नहीं रहने वाले सांसदों को इस बार टिकट नहीं दिया जाएगा। पीएम मोदी अपने 400 प्लस के लक्ष्य को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते। दिल्ली में लोकसभा की सभी 7 सीटों पर बीजेपी के सांसद हैं। इस बार चांदनी चौक से डॉ. हर्षवर्धन, पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर, नई दिल्ली सीट से मीनाक्षी लेखी और उत्तर-पश्चिम दिल्ली से हंसराज हंस का टिकट कट सकता है। वहीं मनोज तिवारी, रमेश बिधूड़ी और परवेश वर्मा का टिकट तय माना जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button