हमर छत्तीसगढ़

भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा ने मुस्लिम पत्रकारों का सम्मान किया

रायपुर। विगत दिनों 10 मार्च को भारतीय जनता पार्टी अल्प संख्यक मोर्चा द्वारा स्नेह संवाद कार्यक्रम आयोजित कर मुस्लिम समाज के पत्रकरों का सम्मान किया गया। भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव, डा सलीम राज और मखमूर इकबाल खान ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा हाई कमान के निर्देशानुसार पूरे भारत में विभिन्न समाजों के अलग अलग क्षेत्रों से जुडे लोगों से स्नेह संवाद कार्यक्रम के तहत मुलाकत कर केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं को बताया जा रहा है। और किस योजना से किसे कितना फायदा पहुंचा यह भी बता रहे हैं।

साथ ही अन्य ज्वलंत मुद्दों पर भी बात की गई, मुस्लिम समाज के लोगों को भाजपा शासन में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए भी चर्चा की गई। दिल्ली में एक पुलिस अधिकारी द्वारा नमाजी के साथ बदसलूकी की निंदा की गई और भविष्य में इसकी पुनरावृति न हो इसकी मांग की गई।

अल्पसंख्यकों के शिक्षा के लिए भी चर्चा हुई।बैठक में लोगों ने अपनी समस्या भी बताई भाजपा नेताओं ने हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिलाया।कल ताज होटल रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुस्लिम पत्रकारों का सम्मान किया गया जिसमे प्रमुख रुप से वरिष्ठ पत्रकार आसिफ इकबाल, शकील साजिद, बी डी निजामी, ज़ाकिर घुरसेना, असगर खान, मो. शमीम, शगुफ्ता शिरीन रेहान क़ाज़ी नाहिदा कुरैशी नदीम मेमन परवेज अहमद मो नावेद अब्दुल गनी मो रज़ा ग़ौरी अख्तर हुसैन मो शमी इमाम मो जावेद मो मुस्ताक कबीर शाह हासिब हसन सहित समाज मुस्लिम पत्रकारो ने शिरकत की हाजी राजा, इमरान ख़ान, भिलाई से इस्माईल खान, हमीद खान, कुरुद से जमील रिज़वी, लूतरा शरीफ़ सीपत से मो. नज़ीर हुसैन,छुइखदान से प्रेस क्लब अध्यक्ष सज्जाक ख़ान, धरसीवां सेयाकुब ख़ान,सिलियारी से उस्मान भाई, शेख़ आबिद, सहित आसपास के पत्रकार साथी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button