भारत

बीजेपी विधायक दल की बैठक 17-18 को, दिल्ली में नई सरकार का गठन जल्द

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 19 या 20 फरवरी को हो सकता है। वहीं, विधायक दल की बैठक 17 और 18 को होगी, जिसमें नई सरकार के गठन से संबंधित अहम फैसले लिए जाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार रात अमेरिका से दिल्ली वापस आ रहे हैं। इसके बाद सरकार बनाने को लेकर एक बैठक होगी। पीएम मोदी के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के अन्य शीर्ष नेता भी मौजूद रहेंगे। बैठक में दिल्ली में सरकार के गठन फैसला लिया जाएगा। इस दौरान दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा, यह भी तय होगा।
बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने दिल्ली में सरकार गठन के लिए पहले ही होमवर्क कर रखा है। पार्टी ने विधायकों के नामों की सूची तैयार की है, जिसमें 48 में से 15 विधायकों के नाम को प्राथमिकता दी गई है। इन 15 विधायकों में से 9 नामों को चुना जाएगा, जिसमें सीएम, मंत्री और स्पीकर के नाम तय होंगे। सूत्रों के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साफ कर दिया है कि सीएम निर्वाचित विधायकों में से होगा और इस बारे में फैसला विधायक दल की बैठक में किया जाएगा। नड्डा ने यह भी संकेत दिया कि सीएम के शपथ ग्रहण के बाद पहली कैबिनेट बैठक में कुछ अहम नीतिगत फैसले लिए जाएंगे। 
बता दें कि 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए थे। इस चुनाव में बीजेपी ने 42 सीटों पर जीत हासिल की तो वहीं, आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई थी। इस चुनाव में भी कांग्रेस का खाता नहीं खुला। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 26 फरवरी को खत्म हो रहा है और नई सरकार को उससे पहले कार्यभार संभालना होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button