अपराध
भाजपा नेता और उनकी पत्नी की बेरहमी से हत्या
मध्यप्रदेश। उज्जैन में देवास रोड स्थित ग्राम पिपलोदा में भाजपा नेता पूर्व सरपंच और उनकी पत्नी की अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर दी। घटना की जानकारी के बाद नरवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार की सुबह हुई है। उज्जैन के देवास रोड पर स्थित पिपलौदा गांव में पूर्व सरपंच रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नीबाई की उनके घर में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस ने आशंका जताई है कि घटना डकैती की कोशिश के दौरान की होगी, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना की जांच के लिए पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है।