भारतसियासी गलियारा

बीजेपी ने कर ली जश्न की बड़ी तैयारी; 10 हजार लोग हो सकते हैं शामिल

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत के लिए आश्वस्त बीजेपी ने जश्न की तैयारियों शुरू कर दी हैं। जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने जीत के बाद शपथ ग्रहण और बड़े समारोह के लिए बड़ी योजना बनाई है और इसे धरती पर उतारने का काम भी शुरू हो गया है। बता दें कि एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए को बड़ा बहुमत दिया गया है। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं का भी उत्साह डबल हो गया है। 4 जून यानी मंगलवार को वोटों की गिनती की जाएगी। 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति सचिवालय ने भी डेकोरेटिव मटीरियल के लिए टेंडर जारी कर दिया था। चुनाव परिणाम के बाद राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और अन्य कैबिनेट मंत्रियों के शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रपति भवन की तरफ से इसकी तैयारियों जोर-शोर से चल रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 3 जून को लगभग 21 लाख रुपये का यह टेंडर खुल जाएगा। इसके बाद पांच दिन में ही टेंडर के मुताबिक ऑर्डर पूरा करना होगा। 

बीजेपी ने भी बनाया जश्न का बड़ा प्लान
इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि पिछले सप्ताह ही राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू हो गईं। वहीं बीजेपी ने भी जश्न की बड़ी योजना बनाई है। जानकारी के मुताबिक बीजेपी अपना समारोह भारत मंडपम या फिर कर्तव्य पथ पर आयोजित कर सकती है। यह समारोह शपथ ग्रहण वाले दिन ही आयोजित किया जाएगा। 

इस इवेंट का थीम भारत की विरासत हो सकता है। इसमें साउंड-लाइट शो का भी आयोजन किया जा सकता है। इसके अलावा इस कार्यक्रम में 8 से 10 हजार लोगों के भाग लेने की संभावना है। कार्यक्रम में विदेशी सरकारों के प्रतिनिधि भी हिस्सा ले सकते हैं। एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक यह कार्यक्रम 9 जून को हो सकता है। हालांकि इसपर अभी फाइनल फैसला नहीं लिया गया है। 

क्या कहता है एग्जिट पोल
एग्जिट पोल्स में एनडीए को बड़ा बहुमत दिया गया है। इंडिया टुडे- ऐक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में एनडीए को 361 से 401 सीटें दी गई हैं। वहीं इंडिया गठबंधन को 133 से 166 सीटें ही मिली हैं। एबीपी-सीवोटर ने भी एनडीए के लिए 353 से 383 सीटों का अनुमान लगाया है। कम से कम तीन एग्जिट पोल्स में एनडीए को 400 के पार पहुंचता बताया गया है। बीजेपी इस बार 400 के पार का नारा लेकर चुनाव लड़ रही थी। वहीं अगर एनडीए की जीत होती है तो तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री बनने वाले नरेंद्र मोदी दूसरे पीएम होंगे। 

Show More

Related Articles

Back to top button