हमर छत्तीसगढ़
जशपुर में प्राकृति आपदा में हुए राजेन्द्र के देहांत के उपरांत हुई घटना की जांच के लिए भाजपा ने गठित की चार सदस्यी समिति
रायपुर। जनपद पंचायत मनोरा ग्राम पंचायत हररी डेंगिनी (कोर्कोट) विधानसभा जशपुर जिला जशपुर में प्राकृति आपदा में श्री राजेन्द्र चोराट के देहांत के उपरांत हुई घटना की जांच के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने एक 4 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। यह समिति संबंधित स्थान का दौरा कर इस विषय से संबंधित तथ्यों का अन्वेषण कर अपनी रिपोर्ट पार्टी को 7 दिवस के अंदर सौंपेगी। समिति में श्री शिवरतन शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा संयोजक, श्रीमती रेणुका सिंह, विधायक, भरतपुर-सोनहत, राधेश्याम राठिया, सांसद रायगढ़ तथा श्रीमती गोमती साय, विधायक पत्थलगांव सदस्य के रुप में शामिल है।