आपस में भिड़े भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता, मारपीट और पैसे बांटने का आरोप
रायपुर. सरस्वती नगर थाने में बुधवार शाम कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंडल कार्यकर्ताओं से मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शराब और पैसा बांटने का आरोप लगाया. थाने में पूछताछ के दौरान कार्यकर्ताओं में मारपीट भी हुई.
थाने में दोनों पार्टियों के सैकड़ों कार्यकर्ता जमा हो गए थे. ये विवाद कोटा के टीचर कालोनी से शुरू था. वहीं मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है.
मामले की जानकारी देते हुए आजाद चौक थाना इलाके के CSP मयंक गुर्जर ने बताया कि भवानी नगर एरिया में विवाद होने और पोस्टर फाड़े जाने की जानकारी मिली थी. राजनीतिक दलों के लोगों के बीच विवाद हुआ था. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया. दोनों पक्षों की शिकायत ली गई है. मामले की जांच की जा रही है.