हमर छत्तीसगढ़

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ ने सुनील सोनी के लिए किया जनसंपर्क

रायपुर । भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ ने दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी सुनील सोनी के समर्थन में मालवीय रोड ,सिटी कोतवाली चौक, सदर बाजार ,शक्ति बाजार चौक में व्यापारियों से जनसंपर्क कर उन्हें को प्रचंड बहुमत से जीतने अपील की और समर्थन मांगा।

उक्त जानकारी देते हुए प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यालय मंत्री नितेश दुबे ने बताया कि प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना व प्रदेश प्रवक्ता श्रीचंद सुदानी के नेतृत्व में प्रकोष्ठ के पदाधिकारीयों ने व्यापारी वर्ग को भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के द्वारा रायपुर के सांसद, महापौर, आरडीए अध्यक्ष रहते हुए रायपुर के चौमुखी विकास जानकारी दी व आगे भी अपना अपार जनसमर्थन देने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप से सुभाष अग्रवाल, जितेंद्र गोलछा,नितेश दुबे, संतोष बेद, राजकुमार राठी, दिलीप गंगवानी, सतीश छुगानी, महावीर चोपड़ा,भूपेंद्र डागा, मोहन नेभानी, अतुल जैन, अशोक गोलछा, रूपेश डागा, विलास सुतार, गिरीश चतुर्वेदी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Show More

Related Articles

Back to top button