सियासी गलियारा

BJP ने तमिलनाडु के लिए किया 9 लोकसभा उम्मीदवारों का ऐलान

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. इसमें तमिलनाडु के नौ उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. इस तीसरी सूची में बीजेपी के नौ ही उम्मीदवारों के नाम हैं. बीजेपी ने अभी तक 276 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. हालांकि इनमें से दो चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं, लिहाजा अभी तक 274 उम्मीदवार हैं. पहली सूची में 195, दूसरी में 72 और तीसरी में नौ उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं.

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट में तमिलनाडु के नौ उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया. चेन्नई दक्षिण सीट से तामिलीसाई सौंदर्यराजन, कोयंबटूर से प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई, नीलगिरी से केंद्रीय मंत्री एल मुरुगुन, कन्याकुमारी से पोन राधाकृष्णन और वेल्लौर से डॉ एसी शणमुगम उम्मीदवार बनाए गए हैं.चेन्नई सेंट्रल से विनोज पी सेल्वम, कृष्णागिरी से सी नरसिम्हन, पेराम्बलूर से टीआर पर्रीवेंधर और तिरुनेलवेली से नैनार नागेंद्रन को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है.

Show More

Related Articles

Back to top button