BJP से कांग्रेस में शामिल हुए नंद कुमार साय ने छोड़ी पार्टी, इस नेता को पार्टी हाईकमान ने…
रायपुर। विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। एक के बाद एक कई नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में एक और वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि चुनाव से ठीक पहले ही नंदकुमार साय ने भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थामा था।
चंद्रशेखर शुक्ला को कांग्रेस ने नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस में लिखा है – छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 के परिणाम समीक्षा के संदर्भ में आपके द्वारा प्रस्तुत पत्र सार्वजनिक रूप से मीडिया / सोशल मीडिया में प्रसारित करने से पार्टी संगठन की छवि धुमिल हुयी है, जिसे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने का निर्णय लिया है। मान. प्रदेश अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है। नोटिस का लिखित जवाब / स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 3 दिवस के भीतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें।