बिश्नोई हमारे दोस्त, शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला मोहम्मद फैजान गिरफ्तार
बॉलिवुड एक्टर शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में एक आरोपी को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रायपुर से मोहम्मद फैजान नाम के एक वकील को गिरफ्तार किया है। वकील पर आरोप है कि उसने शाहरुख खान से 50 लाख रुपये की मांग की थी। पुलिस के मुताबिक उसे पूछताछ के लिए मुंबई लाया जाएगा।
मोहम्मद फैजान को संदेह के चलते थाने बुलाया गया था। जब वह नहीं पहुंचा तो पुलिस ने उसके घर से उसे गिरफ्तार कर लिया। फैजान ने पहले कहा था कि उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया। आरोप है कि उसने उसी मोबाइल फोन से शाहरुख खान को धमकी दी थी। उसने कहा था कि 2 नवंबर को उसने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी।
मोहम्मद फैजान के खिलाफ पुलिसन ने बीएनएस की धारा 308 (4) (जान से मारने की धमकी देकर उगाही), 351 (3) (4) (आपराधिक साजिश) के तहत केस दर्ज किया था। जिस फोन नंबर से धमकी मिली थी, वह उसी के नाम पर रजिस्टर्ड था। धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने शाहरुख खान की सुरक्षा बढ़ा दी था। उन्हें वाई प्लस सिक्योरिटी दी गई है। उनके आसपास सुरक्षा के लिए 6 हथियारबंद जवान रहते हैं। इससे पहले दो ही जवान उनकी सुरक्षा में रहते थे।
फैजान बोला, बिश्नोई हमारे दोस्त
आरोपी फैजान ने मीडिया से कहा, मेरा फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था और मैंने इसकी शिकायत की थी। मैंने मुंबई पुलिस को इसके बारे में बताया था। उन्होंने मुझसे दो घंटे पूछताछ की। उसने यह भी कहा कि उसने शाहरुख खिलाफ की अंजाम फिल्म में उनके डायलॉग को लेकर शिकायत की थी। यह डायलॉग हिरन के शिकार को लेकर था। उसने कहा, मैं राजस्थान से हूं। राजस्थान का बिश्नोई समुदाय हमारा दोस्त है। उनके धर्म में कहा जाता है कि हिरन की रक्षा करनी चाहिए। अगर मुसलमान हिरन को लेकर आपत्तिजनक बात करता है तो यह निंदनीय है। इसलिए मैंने इसपर ऐतराज जताया था। उसने कहा, किसी ने जानबूझकर मेरे फोन से कॉल की थी। यह मेरे खिलाफ साजिश है।
मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिलने वाली धमकियों के बीच ही शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी देने वाला कॉल आया था। सलमान खान को धमकी देने के मामले में पिछले सप्ताह राजस्थान के एक 32 साल के युवक को गिरफ्तार किया गया था। उसकी गिरफ्तारी कर्नाटक से हुई थी। सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिली थी कि वह पांच करोड़ रुपये दें और मंदिर में जाकर माफी मांग लें नहीं तो उन्हें मार दिया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक शाहरुख को धमकी देने के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कोई कनेक्शन अब तक सामने नहीं आया है। वहीं एक दिन पहले ही एक पाकिस्तानी डॉन ने मिथुन चक्रवर्ती को भी धमकी दी थी। कोलकाता में एक रैली के दौरान मिथुन के बयान को लेकर पाकिस्तानी डॉन ने धमकी वाला वीडियो जारी किया था।