
लाइफ में कई मौके आते हैं जब इंसान खुद को फेलियर समझ लेता है। ऐसे वक्त में कुछ बोलना भले ही इंसान को ना समझ आए लेकिन उसे मैसेज के जरिए जरूर समझाया जा सकता है। अगर आपका कोई अपना लाइफ में टेंशन और मुसीबत झेल रहा है तो उसे इन मोटिवेशनल मैसेज के साथ अपने काम को पूरा करने का हौसला दीजिए। जिससे कि वो लाइफ में आगे बढ़ पाए और मुसीबत के वक्त भी पॉजिटिव बातें उसे हिम्मत दें। अपने दोस्तों को ये मोटिवेशनल मैसेज भेजकर दिन की शुरुआत करें।

परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन,
ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं,
वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर,
जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं।
शब्द और व्यक्ति एक ही होते है,
बस अर्थ बदल जाते है,
जो हमसे प्यार करते है उनके लिए हमेशा सही
और जो लोग दिखावा करते है,
उनके लिए हमेशा गलत।
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कराने का मज़ा ही कुछ और है,
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है।
अभी तो असली उड़ान बाकी है,
परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी तो लांघा है समुंदर,
अभी तो पूरा असमान बाकी है।
क्यों हारता है गैर साथ नहीं है,
क्या खुद का साया भी तेरे पास नहीं,
ये हाथ जो तेरे साथी है,
तो एक अकेला काफी है।
जिंदगी एक बार मिलती है
बिल्कुल गलत है,
सिर्फ मौत एक बार मिलती है
जिंदगी हर रोज मिलती है।
बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो।
जिंदगी में टेंशन ही टेंशन है,
फिर भी इन लबों पर मुस्कान है,
क्योंकि जीना जब हर हाल में है,
तो मुस्कुराकर जीने में क्या नुकसान है।