हमर छत्तीसगढ़

बिलासपुर- टाटानगर एक्सप्रेस रद्द, तीन ट्रेनें चलेगी परिवर्तन मार्ग से

रायपुर। चक्रधरपुर एवं राँची रेल मंडल में विभिन्न सेक्शनों में अधोसंरचना कार्य को ब्लॉक लेकर किया जाएगा। जिसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
रद्द होने वाली गाड़ी
4, 6 से 15 जनवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर- टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
5, 7 से 16 जनवरी, 2025 तक टाटानगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
परिवर्तन मार्ग से चलाने वाली गाडियाँ
8 जनवरी को हैदराबाद से चलने वाली 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से राउरकेला-सिनी-चांडिल-मूरी-कोटशिला जंक्शन होकर चलेगी।
11 जनवरी को मालदा डाऊन से चलने वाली 13425 मालदा डाऊन-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कोटशिला जंक्शन-मूरी-चांडिल- सिनी- राउरकेला होकर चलेगी।

7 जनवरी को रक्सौल से चलने वाली 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कोटशिला जंक्शन-मूरी-चांडिल- सिनी- राउरकेला होकर चलेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button