पदयात्री को बाइक चालक ने मारी ठोकर से दोनो पदयात्री-बाईक चालक घायल
कोंडागांव। थाना कोंडागांव क्षेत्र अंतर्गत चिखलपुटी नेशनल हाईवे 30 स्थित नवीन बस स्टैंड के सामने रविवार की रात 10 बजे दंतेश्वरी माई के दर्शन हेतु दंतेवाड़ा पैदल जा रहे पदयात्री को बाइक चालक ने ठोकर मार दी जिसमें पदयात्री और बाईकचालक दोनो गंभीर रूप से घायल हुए है। जिन्हें स्थानीय लोगो की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार केशकाल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत पलोरा के कुछ युवकों का दल दंतेश्वरी माई के दर्शन हेतु दंतेवाड़ा पैदल जा रहे थे उसी दौरान रविवार की शाम कोंडागांव मुख्यालय के चिखलपुटी स्थित नवीन बस स्टैंड के सामने पीछे से आ रहे एक बाइक चालक ने पदयात्री पर बाइक चढ़ा दी। इस हादसे में ग्राम पलोरा निवासी रामदास नाग पिता रतेसिंग नाग उम्र 30 वर्ष बुरी तरह घायल हो गया है। वहीं बाइक चालक गिरोला निवासी मेघनाथ सोरी पिता भीमचंद सोरी को भी गंभीर चोटे आई है। इस हादसे में पलोरा का एक ग्रामीण बालचंद बघेल को मामूली चोट लगी है। आपको बता दे इन सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। डॉक्टरों ने बताया की गंभीर रूप से घायल मेघनाथ सोरी तथा रामदास नाग को जिला अस्पताल से जल्द हायर सेंटर रेफर किया जाएगा।