NEET पेपर लीक में बड़ी कामयाबी, CBI ने तालाब से निकाले 7 फोन
धनबाद. नीट पेपर लीक का तार एक बार फिर धनबाद से जुड़ा है। सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को धनबाद के कंबाइंड बिल्डिंग से पवन कुमार नामक युवक को पकड़ा। पवन और एक अन्य युवक के साथ सीबीआई की टीम झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र के नुनूडीह स्थित शहीद गुरुदास चटर्जी फुटबॉल मैदान के समीप भाट तालाब पहुंची। दोनों की निशानदेही पर स्थानीय गोताखारों की मदद से करीब तीन घंटे के प्रयास के बाद तालाब से एप्पल के दो आईफोन समेत सात से अधिक टूटे हुए मोबाइल फोन को बरामद किया। सभी मोबाइल फोन को सीमेंट की बोरी में बांधकर तालाब में फेंका गया था। सीबीआई की टीम ने सुदामडीह और पाथरडीह पुलिस की मौजूदगी में सभी मोबाइल फोन अपने साथ ले गई।
सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तालाब से मिले मोबाइल से ही लीक पेपर और उनके उत्तर परीक्षार्थियों तक पहुंचाए गए थे। अब मोबाइल की फॉरेंसिक जांच कर उसके डाटा को निकाला जाएगा। जानकारी के अनुसार, पेपर लीक में सीबीआई की कार्रवाई देखकर आरोपियों ने मोबाइल फोन को बोरी में इंसुलेटर और तार से बांधकर तालाब में फेंक दिया था, ताकि कभी भी उसकी जानकारी नहीं मिल सके। बोरी खोलने पर टूटे हुए मोबाइल फोन और दो इंसुलेटर मिले, जिसे बोरी में डालकर तालाब में फेंका गया था।
छापेमारी टीम और पुलिस ने इस विषय में कुछ भी बताने से इनकार किया है। सीबीआई टीम ने मोबाइल बरामद होने पर स्थानीय गोताखोरों को पांच हजार रुपए का इनाम भी दिया। बता दें कि नीट पेपर लीक मामले में इससे पहले भी सीबीआई की टीम झरिया में दबिश दे चुकी है। पेपर को सॉल्व करने के मामले में एम्स पटना के कई छात्रों को हिरासत में लिया गया था।
एनडीआरएफ के आने में हुई देर तो गोताखोरों को लगाया
स्थानीय गोताखोरों ने बताया कि सीबीआई की टीम ने एनडीआरएफ टीम को बुलाया था, लेकिन एनडीआरएफ के आने में देर हो गई इसके बाद सीबीआई ने स्थानीय गोताखोरों को तालाब में उतारा। साथ में आए दो युवकों से टीम लगातार पूछताछ कर रही थी। उन्हीं लोगों की निशानदेही पर काफी खोजबीन के साथ मोबाइल वाली बोरी को पानी के अंदर से बरामद कर लिया गया।