अपराधहमर छत्तीसगढ़

बड़ी कामयाबी! 20 लाख के इनामी 4 नक्सलियों ने डाल दिए हथियार, 2 महिलाएं भी शामिल

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की कमर लगातार टूट रही है। अब नक्सल प्रबावित सुकमा जिले में 4 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। इनमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह चारों हार्डकोर नक्सली थे। सुकमा जिले में हुई कई नक्सली वारदातों में इनकी भूमिका भी रही है। इन सभी ने सुकमा के एसपी किरण चव्हाण के सामने आत्मसमर्पण किया है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया है उनमें – गढ़चिरौली डिवीजन के प्लाटून नंबर-10 का डिप्टी कमांडर कैलाश उर्फ कवासी देवा शामिल है। कैलाश के सिर पर 08 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इसके अलावा दक्षिण बस्तर डिवीजन में तकनीकी टीम की सदस्य सुक्की मड़कम भी सरेंडर करने वालों में शामिल है। उसपर 05 लाख रुपये का इनाम था। 

प्लाटून नंबर 30 का पीपीसीएम सदस्य वंजाम हड़मा ने भी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। उसके सिर पर भी 05 लाख का इनाम घोषित किया गया था। महाराष्ट्र-गढ़चिरौली भामरागढ़ एरिया कमेटी व पार्टी सदस्या रव्वा देवे ने भी समर्पण किया है। उसपर 02 लाख रुपये का इनाम था। बताया जा रहा है कि कैलाश उर्फ कवासी देवा पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में भी शामिल रहा है। वर्ष 2024, 2017 और 2014 में पुलिस के साथ मुठभेड़ में कैलाश शामिल रहा है। 

बता दें कि छत्तीसगढ़ में पुलिस-प्रशासन लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहे हैं। ृपिछले कुछ दिनों में राज्य के कई खूंखार नक्सलियों ने सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर लाल आतंक का रास्ता छोड़ा है और वो मुख्यधारा से जुड़ गए हैं। 

Show More

Related Articles

Back to top button