खेल जगत

CSK के सीईओ का बड़ा बयान– IPL 2025 में रचेगा 2010 जैसा इतिहास!

Kasi Viswanathan: चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए IPL 2025 अभी तक कुछ खास नहीं गया है. टीम इस समय 8 मैचों में 6 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है. इस सीजन से पहले माना जाता था कि चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम CSK का गढ़ है. कोई भी टीम आ जाए चेन्नई में CSK को हराना आसान नहीं होता था, लेकिन इस बार ये किला भी ढह गया. कई टीमों ने चेन्नई में जाकर ही उसको मात दी है. इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने से टीम की बल्लेबाजी भी कमजोर नजर आ रही है. इन सबके बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने दावा किया है कि टीम दमदार तरीके से वापसी करेगी जैसा कि उसने साल 2010 में किया था.

इस सीजन में IPL का प्रदर्शन
चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस सीजन में अपना पहला मैच जीतकर शानदार शुरुआत की थी. लेकिन इसके बाद उसे लगातार 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. सातवें मैच में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जीत जरूर मिली थी. लेकिन अगले मैच भी नतीजा फिर पुराने वाला ही रहा. अब तक खेले गए 8 में से चेन्नई की टीम केवल दो ही मैच अपने नाम कर पाई और अंक तालिका में आखिरी यानी दसवें नंबर पर है. इससे पहले भी टीम इस तरह के परिस्थिति में फंसी हुई थी.

2010 में भी मुश्किल हालात से बाहर निकली थी CSK
साल 2010 के IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने पहले सात में से केवल दो ही मैच जीते थे. टीम को उस सीजन अपने पहले मैच में तो हार मिली, लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार दो मैच अपने नाम कर लिए थे. लेकिन इसके बाद धोनी की कप्तानी वाली CSK को लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन जब लीग फेज के 14 मैच खत्म हुए तो टीम सात मैच जीतकर और 14 अंक लेकर नंबर तीन पर पहुंच चुकी थी. CSK ने तीसरी टीम के रूप में प्लेऑफ में एंट्री की. इसके बाद चेन्नई ने फाइनल में भी अपनी जगह पक्की की. फाइनल में उसकी टक्कर मुंबई इंडियंस से हुई. जहां CSK ने मुंबई इंडियंस को 22 रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया था.

Show More

Related Articles

Back to top button