अपराधभारत

पूरे मेरठ को दहलाने वाले हत्याकांड में बड़ा खुलासा, मामले में आया ऐसा ट्विस्ट की पुलिस भी हो गई सन्न

मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड मामले में एक के बाद एक नया पन्ना खुलता जा रहा है। अब इस केस में तंत्र-मंत्र का एंगल भी सामने आया है। साथ ही पति की कातिल मुस्कान के प्रेमी साहिल के घर से जो कुछ भी मिला उसे देख पुलिस भी दंग रह गई। पुलिस की मानें तो मुस्कान जानती थी कि साहिल अंधविश्वासी है और इसी बात का फायदा उसने उठाया। फिर पति की हत्या की साजिश रचकर उसे मार डाला।

साहिल के साथ मिलकर मुस्कान ने सौरभ की धारधार हथियार से चाकू घोंपकर हत्या कर डाली। फिर शव के 15 टुकड़े कर ड्रम में डालकर उस पर सीमेंट का घोल मिला दिया। दोनों आरोपी फिलहाल जेल में हैं। इस हत्याकांड से पूरा मेरठ दहल गया है। जब दोनों को कोर्ट ले जाया गया, उस समय सुनवाई के बाद बाहर वकीलों ने उनकी पिटाई तक कर डाली।

साहिल के घर में तंत्र-मंत्र

पुलिस को वारदात में मुस्कान का साथ देने वाले उसके प्रेमी साहिल के घर पर कई अजीबो-गरीब चीजें देखने को मिली हैं। उसका घर अपने अंदर अभी भी कई राज छिपाए हुए है। साहिल, सौरभ की हत्या करने के बाद उसका सिर और दोनों हाथ बैग में रखकर अपने घर लाया था और पुलिस ने जब साहिल के घर की तलाशी ली तो एक अलग ही नजारा दिखा। यहां की दीवारें अपने आप में बहुत कुछ बयां कर रहीं थीं।

बता दें कि मुस्कान, साहिल को भगवान शिव की तरह और अपने आप को पार्वती बताती थी। मुस्कान ने ही साहिल से कहा था कि देवी मां ने सौरभ का वध करने के लिए कहा है। 3 मार्च को देर रात सौरभ को खाने में मुस्कान ने बेहोशी की दवा मिला दी थी। देर रात लगभग एक बजे साहिल को घर बुलाया। बेहोश सौरभ के सीने में मुस्कान और साहिल दोनों ने एक साथ मिलकर चाकू घोंपा। इसके बाद सिर और दोनों हाथ काटकर बैग में बंद किए। लाश को पॉलीथिन में लपेट कर बेड में बंद की। चार मार्च को सीमेंट और ड्रम खरीदकर लाए। फिर उसमें शव के 15 टुकड़े कर डाल दिए और ऊपर से सीमेंट का घोल मिला दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button