भारत

आइसक्रीम में इंसानी उंगली मिलने के बाद केस में बड़ा खुलासा

मुंबई। कुछ दिन पहले मलाड के एक डॉक्टर को ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम में इंसान की एक उंगली मिली। इस मामले के बाद पूरे सोशल मीडिया पर खाने-पीने की चीजों को लेकर और उसकी शुद्धता पर सवाल खड़े किए गए। वहीं, मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जांच में पुलिस को बड़ा सुराग हाथ लगा है जिसको लेकर संदेह जताया जा रहा है की यह उंगली आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी की हो सकती है।

जबसे यह घटना सामने आई है तबसे ही लोगों के अंदर एक सवाल कौंध रहा था कि आखिर ये उंगली किसकी हो सकती है। पुलिस के सामने भी चैलेंज था कि वह इस सवाल का जवाब ढूंढ कर लाए। तो अब पुलिस ने इस मामले में उठे इस बड़े सवाल को लेकर खुलासा किया है। 

पुलिस ने पाया है कि यम्मो आइसक्रीम की पुणे फैक्ट्री के एक कर्मचारी की उंगली में दुर्घटना में चोट लग गई थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जांच में पाया गया है कि जिस आइसक्रीम में उंगली का टुकड़ा मिला था, उसी दिन दुर्घटना हुई थी। पुलिस ने डीएनए टेस्ट के लिए नमूने भेजे हैं और रिपोर्ट आने के बाद ही यह पुष्टि हो पाएगी कि उंगली कर्मचारी की है या नहीं।

खाद्य सुरक्षा मानकों पर गंभीर चिंता पैदा करने वाली इस घटना में, मुंबई के 26 वर्षीय डॉक्टर ओरलेम ब्रैंडन सेराओ को अपनी बहन द्वारा ऑनलाइन मंगाई गई आइसक्रीम में एक उंगली मिली। डॉ. सेराओ ने कहा, “आधा खाने के बाद, मुझे लगा कि मेरे मुंह में एक ठोस टुकड़ा है। मुझे लगा कि यह अखरोट या चॉकलेट का टुकड़ा हो सकता है और मैंने यह जांचने के लिए इसे थूक दिया कि यह क्या है।”

. सेराओ ने आगे कहा कि मैं एक डॉक्टर हूं, इसलिए मुझे पता है कि शरीर के अंग कैसे दिखते हैं। जब मैंने ध्यान से इसकी जांच की, तो मैंने इसके नीचे नाखून और उंगलियों के निशान देखे। यह अंगूठे जैसा दिख रहा था। मैं सदमे में हूं।

Show More

Related Articles

Back to top button