सियासी गलियारा

CM अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, शराब घोटाले केस में मिली जमानत

नई दिल्ली. दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फौरी राहत मिल गई है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी के समन मामले में 15 हजार के बेल बॉन्ड के साथ केजरीवाल को जमानत दे दी है। 

अरविंद केजरीवाल की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील रमेश गुप्ता ने अदालत से अपील की थी कि वह बॉन्ड पर अपना फैसला सुनाए ताकि मुख्यमंत्री अदालत से जा सकें। इसके बाद कोर्ट ने 15 हजार के मुचलके पर केजरीवाल की जमानत मंजूर कर ली। सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि अपराध जमानत योग्य है, आरोपी को जमानत दी जाती है।

बता दें, दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहली बार कोर्ट में पेश हुए थे। इससे पहले वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए थे। इसके लिए उन्होंने दिल्ली विधानसभा में चल रहे बजट सत्र का हवाला दिया था। इससे पहले दिल्ली की एक सेशन कोर्ट ने कल केजरीवाल के खिलाफ ईडी का समन नजरअंदाज करने के लिए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही कार्यवाही से रोक लगाने से इनकार कर दिया था। आज केजरीवाल के कोर्ट में पेशी से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 

सुनवाई के दौरानअतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) दिव्या मल्होत्रा ​​ने दिल्ली के सीएम को जमानत दे दी। जमानत 15,000 रुपये के जमानत बांड और 1 लाख रुपये की जमानत पर दी गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button