खेल जगत

रविचंद्रन अश्विन का बड़ा कीर्तिमान

अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे

धर्मशाला ।  रविचंद्रन अश्विन की गिनती भारत के महान गेंदबाजों में होती है। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं। जब वह लय में हों तो किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। अश्विन की कैरम बॉल का कोई सानी नहीं है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में धर्मशाला में कमाल की गेंदबाजी की है। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। इसी के साथ उन्होंने दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले को पीछे कर दिया है।

रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में चार विकेट और दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल किए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका ये 36वां 5 विकेट हॉल है। इसी के साथ उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे कर दिया है। कुंबले के टेस्ट क्रिकेट में 35 पांच विकेट हॉल हैं। अश्विन अब भारत के लिए सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं और कुंबले दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। 25 पांच विकेट हॉल के साथ हरभजन सिंह तीसरे नंबर पर हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button