बड़ी खबर : गुरुचरण होरा से ED ने की पूछताछ
रायपुर . प्रवर्तन निदेशालय ने शराब, होटल और अन्य व्यवसायों से जुड़े राज्य के बड़े कारोबारी गुरुचरण होरा से पूछताछ की है। गौरतलब है कि होटल शराब के कारोबारी अनवर ढेबर की गिरफ्तारी, गुरुचरण होरा के होटल ग्रैंड इम्पीरिया से हुई थी I यह होटल स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रोड पर है I आईएएस अनिल टुटेजा और गुरुचरण होरा के कारोबारी रिश्ते होने की भी खबरें हैं I
प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने शराब घोटाले को तीन हिस्सों में बांटकर जांच जारी रखी है I जांच के तीनों हिस्से की अहम कड़ियों को प्रवर्तन निदेशालय पहले ही गिरफ्त में ले चुका है I साथ ही, कुछ मामलों में आर्थिक अपराध शाखा और एंटी करप्शन ब्यूरो ने भी एंट्री ली है I ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जो पहले से गिरफ्त में हैं, उन्होंने जांच एजेंसियों को गुरुचरण होरा के बारे में इनपुट दिया होगा I आईएएस अनिल टुटेजा या अनवर ढेबर दोनों में से किसी एक ने गुरुचरण होरा के बारे में इनपुट दिया है, इसकी संभावना ज्यादा है I the sootr पहले ही अपने खबरों में यह बता चुका है कि पूछताक्ष में अनवर ढेबर टूटा है I पूरे शराब घोटाले को कड़ी दर कड़ी यदि देखें तो, गुरुचरण होरा शराब घोटाला की कहानी में अहम किरदार है I
शराब कारोबारियों के फेवर में राज्य में आबकारी नीति बनी I शराब कारोबार से जुड़े हुए लोग, छत्तीसगढ़ में स्कूल, खेल, मीडिया आदि इंडस्ट्री में हैं I स्कूल, खेल और मीडिया इंडस्ट्री के सहारे मुख्यमंत्री तक पहुंच बनाई जाती है I बीते कुछ सालों से ओलम्पिक संघ का अध्यक्ष मुख्यमंत्री को बना दिया जाता है I डॉ. रमन सिंह और भूपेश बघेल दोनों ही ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष रहे हैं I कोयला घोटाला ( Coal scam ) की तरह, शराब घोटाला के रुपयों का भी राजनीतिक कार्यक्रमों और रिश्वत देने में उपयोग होता रहा है I गुरुचरण होरा इन्हीं दो कहानियों को आगे लेकर जा सकते हैं I