अपराधहमर छत्तीसगढ़

बड़ी खबर : राजनैतिक षड्यंत्र के चलते हुई थी असीम राय की हत्या

कांकेर। पखांजूर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और भाजपा जिला उपाध्यक्ष असीम राय की हत्या के पीछे राजनीतिक षड़यंत्र की बात सामने आ रही है. हत्या की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईटी ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली और पार्षद विकास पाल शामिल है. वहीं मुख्य शूटर विकास तालुकदार फरार है.

बता दें कि कांकेर जिले के पखांजूर में बीते सात जनवरी को भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पखांजूर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय की गोलीमार हत्या कर दी गई थी. पुराना बाजार इलाके में घटित घटना के विरोध में असीम राय के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था, जिसके बाद हत्याकांड की जांच के लिए राज्‍य सरकार ने एसआइटी गठित की थी.

एसआईटी ने जांच के बाद 12 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली और पार्षद विकास पाल भी शामिल है. सूत्रों के अनुसार, जांच में यह बात सामने आई कि पखांजूर नगर पंचायत अध्यक्ष के अध्‍यक्ष व कांग्रेस नेता बप्पा गांगुली और भाजपा पार्षद विकास पाल ने असीम राय की हत्या के लिए शूटर विकास तालुकदार को सुपारी दी थी.

दिवंगत भाजपा नेता असीम राय के परिवार से मुलाकात करने गृहमंत्री विजय शर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप पखांजूर पहुंचे हैं. बताया गया है कि मुलाकात के बाद पुलिस प्रेस वार्ता में हत्याकांड का खुलासा करेंगी.

Show More

Related Articles

Back to top button