बाजार खुलने से पहले Paytm को लेकर आई बड़ी खबर, इस बड़े अधिकारी का इस्तीफा!
नई दिल्ली. पिछले कुछ दिनों से लगातार पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड लगातार सुर्खियों में है। अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़ी एक और खबर आई है। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड की स्वतंत्र निदेशक मंजू अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफा रिजर्व बैंक के फैसले के बाद हुआ है।
मंजू अग्रवाल पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के बोर्ड का 2021 से हिस्सा थी। वो इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुकी हैं।
बता दें, 31 जनवरी को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर बड़ा प्रतिबंध लगा दिया है। सेंट्रल बैंक ने 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक को किसी भी नए फ्रेश डिपॉजिट लेने पर रोक लगाई है।
जांच में क्या कुछ मिला था?
सेंट्रल बैंक ने अपनी जांच में केवाईसी में ढेर सारी खामियां पाई थी। जिसकी वजह से कस्टमर, डिपॉजिटर और वॉलेट होल्डर्स पर बड़ा खतरा मंडरा रहा था। रिजर्व बैंक को कई ऐसे मामले मिले जिसमें 100 से अधिक लोगों का ही एक ही पैन था। कई ऐसे मामले भी जांच के दौरान सामने आए जिसमें 1000 से अधिक ग्राहकों ने एक ही पैन कार्ड को लिंक किया था। सबसे बड़ी समस्या ये थी कि इनमें से कुछ खाते करोड़ों रुपये का ट्रांजैक्शन कर रहे थे।
सेंट्रल बैंक ने इन खामियों के उजागर होने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग जैसी गंभीर समस्याओं को लेकर चिंता जाहिर की थी और फिर एक्शन लिया था। बता दें, पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में पेटीएम की हिस्सेदारी 49 प्रतिशत की है।
शेयरों पर बुरा असर
रिजर्व बैंक के फैसले के बाद पेटीएम के शेयरों में लगातार उतार और चढ़ाव देखने को मिल रहा है। गुरुवार को कंपनी के शेयरों का भाव बाजार बंद होने के समय पर बीएसई में 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 447.10 रुपये प्रति शेयर था।