चोरी की बड़ी वारदात, ज्वेलर्स शॉप से लाखों के गहनों पर चोरों ने किया हाथ साफ
सूरजपुर। जिले के प्रतापपुर में मुख्य बाजार में स्थित प्रकाश ज्वेलर्स से चोरों ने लगभग दस लाख के सोने चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। अब तक की जांच में तीन नकाबपोशों के घटना में शामिल होने का संदेह जताया जा रहा है।
प्रतापपुर शहर के मुख्य बाजार में नंदलाल सोनी की प्रकाश ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। रात में वे अपनी दुकान बंद कर दुकान के पीछे स्थित कमरे में सोने चले गए थे। शनिवार सुबह उन्हें दुकान में चोरी की जानकारी मिली। दुकान के अंदर जांच करने पर उन्हें पता चला कि चोरों ने वहां रखे लगभग दस लाख के सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया है। अंदर लगा हुआ सीसीटीवी कैमरा भी टूटी हुई हालत में मिला। पीड़ित नंदलाल सोनी ने घटना की रिपोर्ट प्रतापपुर थाने में दर्ज करा दी है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच करने में जुटी हुई है।