व्यापार जगत

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सोना ₹1200 महंगा होकर बना निवेशकों की पहली पसंद

Gold Silver Price 13 May: आज सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ घटाने को लेकर डील हुई है. जिसके अनुसार अमेरिका अगले 90 दिनों के लिए चीन के प्रोडक्ट्स पर टैक्स को 145 प्रतिशत से घटाकर 30 प्रतिशत करेगा. वहीं चीन भी अमेरिकी समान पर टैक्स को 125 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत करेगा. इन फैसलों से डॉलर मजबूत हुआ है. जिसके कारण मार्केट में स्थिरता आई और गोल्ड की मांग फिर बढ़ी है.

कारोबारी सत्र में MCX गोल्ड 5 जून कॉन्ट्रैक्ट दोपहर 3 बजकर 30 मिनट के आसपास 1.27 प्रतिशत (1200.00 रुपए) की बढ़त के साथ 94080.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं MCX चांदी 4 जुलाई कॉन्ट्रैक्ट 2100.00 रुपए या 2.20 फीसदी उछलकर 97444.00 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था.

देश के प्रमुख शहरों में सोने का रेट

दिल्ली में आज सोने की कीमत 92,890 रुपए, मुंबई में 93,050 रुपए, कोलकाता में 92,920 रुपए और बेंगलुरु में 93,120 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. बता दें, चेन्नई में रेट सबसे ऊपर 93,320 रुपए तक पहुंच गया है.

कल सोने की चमक घटी

कल सोमवार को दिल्ली में सोने की कीमत 3,400 रुपए की भारी गिरावट के साथ 96,550 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 3,400 रुपए गिरकर 96,100 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया. यह 23 जुलाई 2024 को सोने की कीमतों में 3,350 रुपए की गिरावट के बाद से 10 महीने की सबसे बड़ी गिरावट थी. वहीं, शनिवार को 99.9 और 99.5 प्रतिशत सोना 99,950 रुपए और 99,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

सोमवार को क्यों गिरा था सोना

अमेरिका और चीन ने 3 महीने के लिए एक दूसरे पर लगे टैरिफ कम करने का फैसला लिया है. अमेरिका ने चीन के समान पर टैरिफ 145 प्रतिशत से घटाकर 30 प्रतिशत कर दिया. चीन ने भी अमेरिकी सामान पर टैरिफ 125 प्रतिशत से 10 प्रतिशत कर दिया.

कब सस्ता होगा सोना

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोना अब 94 हजार से 95 हजार रुपए के बीच के रेजिस्टेंस लेवल को टच कर सकता है. अगर मार्केट थोड़ा स्थिर होता है तो गिरावट आ सकती है. अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए सोने में निवेश करने का सोच रहे हैं तो आपको थोड़ा रुकना चाहिए, लेकिन शॉर्ट टर्म में मुनाफा लेने का मौका है.

Show More

Related Articles

Back to top button