हमर छत्तीसगढ़

Big Breaking : 2 साल से लटकी छत्तीसगढ़ आरटीओ की रोटेशन लिस्ट निकली

छत्तीसगढ़ :- लंबे समय से अटकी छत्तीसगढ़ आरटीओ उड़नदस्ता वा चेक पोस्ट की रोटेशन लिस्ट आज 31/8/2024 को देर रात निकाली गई. लंबे समय से रायपुर उड़नदस्ता प्रभारी रहे महेंद्र कुमार कुलदीप को बिलासपुर उड़नदस्ता प्रभारी बनाया गया है वही रायपुर राजधानी उड़नदस्ता प्रभारी की कमन राजेंद्र कुमार बर्मन को सौंपी गई है बर्मन रायपुर से पहले रायगढ़ उड़नदस्ता प्रभारी थे.

            साय सरकार का यह उड़नदस्ता वा चेक पोस्ट  का पहला रोटेशन है क्योंकि विष्णुदेव साय खुद इस सरकार में परिवहन मंत्री है.

लिस्ट देखे…

Show More

Related Articles

Back to top button