अन्यदुनिया जहांसियासी गलियारा
Big Breaking: रायपुर की 7 सीटों में से 7 में भाजपा की जीत कांग्रेस का सूपड़ा साफ
Arshad Khan :
रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है. रुझानों में भाजपा की सरकार बन रही है. 90 सीटों में से भाजपा 55 सीटों पर आगे है 4 सीट पर भाजपा को जीत मिल चुकी है। रायपुर जिले में कांग्रेस की करारी हार हुई है. भाजपा ने सभी 7 सीटों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है. रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा हारे , दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल जीते, रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय हारे, रायपुर ग्रामीण से मोतीलाल साहू जीते, धरसींवा से अनुज शर्मा जीते,अभनपुर से धनेंद्र साहू हारे, आरंग के मंत्री डहेरिया हारे। हालांकि अभी अधिकारिक घोषणा बाकी है लेकिन इन सभी सीटों पर भाजपा उम्मीदवार 15000 से 25000 वोटो से आगे चल रहे है।