बिग ब्रेकिंग : चट्टानों का सीना चीर कर निकाले गए सभी 41 जांबाज मजदूर, मशीन फेल 17वे दिन हाथों से पूरा हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन…………

Arshad Khan
उत्तरकाशी/देहरादून : उत्तरकाशी के सिलक्यारा स्थित टनल में बीते 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों को आखिरकार लंबी जद्दोजहद के बाद सकुशल बाहर निकाल लिया गया। एक के बाद एक अभियानों के असफल होने के बाद रेट माइनर्स की मेहनत की बदौलत मैनुअल तरीके से की गई खुदाई के बाद सुरंग में फंसे मजदूरों को मौत के मुंह से एक-एक करके बाहर निकाला गया.
12 नवंबर को सुरंग का एक हिस्सा ढहने के बाद देश के 41 मजदूर टनल के अंदर ही फंस गए थे. सुरंग में करीब 60 मीटर की दूरी पर फंसे मजदूरों को निकालने के लिए पहले ऑगर मशीन का सहारा लिया गया था. लेकिन 45 मीटर तक ड्रिलिंग के बाद मशीन सुरंग में फंस कर टूट गई थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया की आगे की खुदाई मैन्युअल की जाएगी जिसके बाद आज 17वे दिन भारतवासियों को बड़ी खुशी मिली और सभी 41 मजदूर बाहर निकाले गए।