खेल जगत

गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, ग्लेन फिलिप्स बिना खेले ही टूर्नामेंट से बाहर

गुजरात टाइटंस की टीम IPL 2025 में शुभमन गिल की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अभी तक कुल पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें से चार में जीत हासिल की है। अब सीजन के बीच में ही गुजरात की टीम को तगड़ा झटका लगा है। उसके स्टार खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स चोटिल होने की वजह से IPL 2025 से बाहर हो गए हैं। मौजूदा सीजन में उन्हें गुजरात की तरफ से ही एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया था और वह पूरे टाइम बेंच पर ही बैठे रहे। 

हैदराबाद के खिलाफ मैच में हुए थे चोटिल
एक रिपोर्ट के मुताबिक ग्लेन फिलिप्ल अपने घर न्यूजीलैंड लौट गए हैं। लेकिन अभी तक गुजरात टाइटंस की टीम ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में फिलिप्स सब्सटीट्यूट फील्डर के तौर पर मैदान में उतरे थे। लेकिन छठे ओवर में वह चोटिल हो गए थे, तब वह ईशान किशन द्वारा मारे गए शॉट को पकड़ने की कोशिश में गिर पड़े थे और ग्रोइन इंजरी हो गई थी। उनके इतनी तेज दर्द हुआ था कि वह मैदान पर ही लेट गए थे और इसके बाद लंगड़ाते हुए उन्हें ग्राउंड से बाहर जाना पड़ा था। फिलिप्स ने गेंद पकड़ने के बाद थ्रो भी की थी, जिससे उनकी कमर में खिंचाव आ गया था। 

गुजरात की टीम ने चुकाए थे दो करोड़ रुपए
ग्लेन फिलिप्स को गुजरात टाइटंस की टीम ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपए में खरीदा था। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेहतरीन फील्डिंग की थी, जहां उन्होंने हवा में उड़ते हुए कई शानदार कैच पकड़े थे। फिलिप्स से पहले कगिसो रबाडा भी गुजरात टाइटंस की टीम का साथ छोड़कर घर लौट गए थे। उनके बार अभी तक स्पष्ट नहीं है कि वह कब वापस आएंगे। 

गुजरात टाइटंस के पास बचे 5 विदेशी प्लेयर
गुजरात टाइटंस के पास कुल 7 विदेशी प्लेयर थे, जिनमें जोस बटलर, राशिद खान, शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, गेराल्ड कोएत्जी और कगिसो रबाडा शामिल हैं। लेकिन अब रबाडा और फिलिप्स घर लौट चुके हैं। ऐसे में गुजरात के पास सिर्फ पांच विदेशी ही बचे हुए हैं। बटलर, राशिद और रदरफोर्ड ने ही अब तक मौजूदा सीजन के सभी मैच खेले हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button