भारत

कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका, पूर्व विधायक समेत कई नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। सोमवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे और शिवदयाल बागरी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। इसके साथ ही अन्य नेताओं को भी सीएम मोहन यादव ने सदस्यता दिलाई है।

रअसल, सोमवार को पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे, गुन्नौर से पूर्व विधायक शिवदयाल बागरी और अलिराजपुर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष कमरूद्दीन सहित कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। बीजेपी में शामिल होने वाले लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया।

Show More

Related Articles

Back to top button