हमर छत्तीसगढ़
कलेक्टर के निर्देश पर मंदिरहसोद तहसीलदार की बड़ी कार्यवाही रेत के अवैध भंडारण पर दबिश लाखो रुपय की अवैध रेत जब्त
रेत के अवैध भंडारण और परिवहन पर मंगलवार को राजस्व व खनिज विभाग की सयुक्त कार्यवाही की गई मंदिर हसौद तहसील के अंतर्गत ग्राम नकटा में शासकीय भूमि ख.न. 903 एवं 897 पर अलग -अलग तीन स्थानों पर यदु कंपनी वालों द्वारा मिथलेश, शत्रुघ्न, कुमार यदु व सुरेश यदु एवं अरुण यदु द्वारा किए गए लगभग 211 हाईवा अवैध रेत भंडारण को राजस्व एवं खनिज विभाग की टीम के द्वारा जप्ती की कार्यवाही की गई.
कलेक्टर के निर्देशानुसार निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी राज कुमार साहू मंदिरहसोद तहसीलदार…