हमर छत्तीसगढ़

सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, पूछताछ के बाद एग्जाम कंट्रोलर रहीं आरती वासनिक गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में सीबीआई ने सीजीपीएससी घोटाले में पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक से दो दिन पूछताछ और राजनांदगांव स्थित घर की तलाशी में मिले इनपुट के बाद हिरासत में लिया गया। हालांकि आधिकारिक रूप से सीबीआई द्वारा इसकी घोषणा नहीं की गई है।

बताया जाता है कि जेल भेजे गए पीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के साथ आरती के घोटाले में संलिप्त मिली थीं। इसके बाद से ही गिरफ्तारी के संकेत मिल रहे थे। जांच के दौरान मिले इनपुट के आधार पर इस प्रकरण में टामन सोनवानी और एसके गोयल को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। सीबीआई को जांच के दौरान कारोबारी गोयल के पुत्र शशांक गोयल और बहु के चयन लिए सोनवानी की पत्नी के एनजीओ को दो किस्तों में 45 लाख रुपए दिए थे। शशांक और पत्नी का पीएससी-21 में चयन भी हुआ।

टामन और गोयल भेजे गए जेल

राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा में पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी, स्टील कारोबारी श्रवण गोयल के बाद सीबीआई की यह तीसरी बड़ी गिरफ्तारी है। जांच के दौरान मिले इनपुट के आधार पर सीबीआई की टीम लगातार प्रकरण की जांच कर पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती के राजनांदगांव में स्थित घर पर बरामद दस्तावेजों को जब्त किया था। वही संदेह के दायरे में आने वाले आधा दर्जन लोगों से पूछताछ कर बयान लिया गया था। इसके बाद से आरती की गिरफ्तारी की सुगबुगाहट चल रही थी।

Show More

Related Articles

Back to top button