हादसा

हरदोई में बड़ा हादसा, बालू लदा ट्रक झोपड़ी पर पलटा, 5 बच्चों समेत 8 की मौत

हरदोई. यूपी के हरदोई के मल्लावां में बिल्हौर-कटरा हाईवे पर मंगलवार रात डेढ़-दो बजे चुंगी नंबर दो के पास ट्रक पलट गया। इसमें हाईवे किनारे झोपड़ी में सो रहे पांच बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। एक बच्ची घायल है। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला।

कानपुर की ओर से ट्रक बालू लादकर हरदोई शहर की ओर जा रहा था। मल्लावां कस्बे में चुंगी नंबर दो के पास अचानक चालक संतुलन खो बैठा। इससे ओवरलोड ट्रक किनारे पलट गया। हाईवे किनारे झोपड़ी में सो रहे अवधेश, उसकी पत्नी सुधा, बल्ला की चार साल की पुत्री बुद्धू, पांच वर्षीय पुत्री लल्ला, 11 वर्षीय पुत्री सुनैना निवासी चुंगी नंबर दो, करन, उसका दो वर्षीय पुत्र बिहारी और हीरो निवासी कासूपेट, बिलग्राम की मौके पर मौत हो गई। करन की चार साल की पुत्री बिट्टू घायल हो गई।

सूचना पाकर मल्लावां थाने के एसआई विजेंद्र पाल और रामलाल सोनकर पहुंचे। क्रेन मंगाकर ट्रक उठवाकर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया। एंबुलेंस की से सभी को सीएचसी मल्लावां भेजा गया। डॉक्टरों ने आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया। सुबह खबर फैलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। मामले की रिपोर्ट अभी दर्ज नहीं की गई है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मोबाइल देख रहे कुछ बच्चे बाल-बाल बचे

जहां ट्रक पलटा वहां से चंद कदम के फासले पर युवक चन्नू, बालिका मोनिका, दामिनी, कौशल भी मौजूद थे। ये लोग मोबाइल देख रहे थे। ट्रक पलटा तो चीख-पुकार मच गई। यह लोग भी बदहवास होकर रोने चिल्लाने लगे। कुछ लोगों ने थाने सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button