भारत
भोपाल के मतदाताओं को मतदान करने पर मिलेगा उपहार
भोपाल। भोपाल के मतदाताओं को इस बार मतदान करने पर मिलेगा उपहार, हर मतदान स्थल पर एक लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया है। प्रोत्साहन योजना के तहत जो मतदान करने इस बार जाएंगे, वहां पर आप अपना लकी ड्रॉ का कूपन भरना नहीं भूले, यह लकी ड्रॉ पूरे मतदान के समय में तीन बार आयोजित होगा, पहला लकी ड्रॉ 10:00 बजे होगा, दूसरा लकी ड्रॉ 2:00 बजे होगा एवं तीसरा शाम को 6:00 बजे होगा, अपना उपहार लेना ना भूले।
7 मई को मतदान करें, जीतें बंपर इनाम, लकी ड्रा में लेकर जीते बंपर इनाम। जो करेगा मतदान, जीतेगा बंपर इनाम। हर बूथ पर निकलेगा तीन निश्चित इनाम।