सियासी गलियारा

भोपाल : पहले दक्षिण-पश्चिम सीट के परिणाम सामने आएंगे

विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद अब 3 दिसंबर को काउंटिंग की तैयारी शुरू हो गई है। 3 को सुबह 8 बजे से काउंटिंग काम शुरू हो जाएगा। पुरानी जेल स्थित विधानसभा वार काउंटिंग के लिए हॉल बनाए गए हैं। सुबह 8 बजे से कर्मचारी, दिव्यांग और बुजुर्गों द्वारा डाले गए मतपत्रों की गिनती शुरू होगी। इसके बाद 8.30 बजे से ईवीएम की गिनती शुरू हो गई। सबसे पहले दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम आएंगे। जबकि गोविंदपुरा और नरेला के परिणाम सबसे बाद में आएंगे।गोविंदपुरा के वोटों की गिनती 27 राउंड में होगी। वहीं बैरसिया 20 राउंड, उत्तर विधानसभा क्षेत्र 18, नरेला 24, दक्षिण पश्चिम 17, मध्य 18 और हुजूर का चुनाव परिणाम 25 राउंड की मतगणना के बाद आएगा। इसके लिए हर एक विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती के लिए 14-14 टेबल लगाई जाएंगी। जहां एक बार में 14 मतदान केंद्रों की ईवीएम के वोट पता चलेंगे। इस तरह विधानसभा के मतदान केंद्रों के हिसाब से राउंड होंगे। टोटल मतदान केंद्र और पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद विधानसभा का रिटर्निंग अधिकारी कुल वोटों का सर्टिफिकेट जारी करेगा। जिससे उम्मीदवारों को वोटों के हिसाब से हार-जीत का फैसला होगा।भोपाल कह सात विधानसभा में कुल 20 लाख 87 हजार 32 वोटर हैं। जबकि वोटिंग में डाले गए वोटरों की संख्या 13 लाख 91 हजार 260 की गिनती की जाएगी। इसके साथ ही जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपनी किस्मत आजमा रहे 96 उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवि शंकर राय ने बताया कि उम्मीद है कि पहले राउंड की गिनती सुबह 9 बजे से लेकर 9:15 के बीच में खत्म हो जाएगी। राउंड वाइस देखे तो सबसे पहले मध्य, उत्तर और दक्षिण-पश्चिम के नतीजे सबसे पहले आ सकते हैं। इसके बाद अन्य के रिजल्ट आने की उम्मीद है।जिला प्रशासन के अफसरों ने बताया कि बैरसिया 9 प्रत्याशी, उत्तर में 15, नरेला में 23, दक्षिण पश्चिम में 11, भोपाल मध्य में 15, गोविंदपुरा में 17, हुजूर में 6 प्रत्याशियों को मिले वोटों की गिनती काउंटिंग के दिन होगी। काउंटिंग के दिन सबसे पहले उस विधानसभा का राउंड पूरा होगा, जिसमें कम प्रत्याशी हैं। क्योंकि एक बार में जितने प्रत्याशियों को राउंड वाइस वोट मिले हैं। वो पोलिंग एजेंट को नोट कराए जाएंगे। इसके बाद अगला राउंड शुरू होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button