मनोरंजन

भाबीजी घर पर हैं एक्टर आसिफ शेख ने फिरोज खान की मौत पर तोड़ी चुप्पी, बोले- वह…

भाबीजी घर पर हैं एक्टर फिरोज खान के निधन पर उनके फैन्स दुखी हैं। अब साथ काम कर चुके आसिफ शेख ने बताया है कि फिरोज परेशान थे। उनको फिरोज के पड़ोसी से यह जानकारी मिली थी कि परिवार के डिसप्यूट की वजह से वह परेशानी में हैं। फिरोज ने आसिफ के पास फोन भी किया था लेकिन वह उठा नहीं पाए। अब उन्हें इस बात का मलाल है। आसिफ ने कहा कि दीपेश के बाद फिरोज का जाना सबके लिए शॉकिंग है।

फिरोज का निधन गुरुवार 23 मई को उत्तर प्रदेश के बदायूं में हो गया। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक ने उनकी जान ली। आसिफ ने बताया पिंकविला को बताया, फिरोज को परिवार से जुड़ी कुछ दिक्कत थी, इस वजह से वह मुंबई से बाहर शिफ्ट हो गए थे। मुझे यह भी पता चला है कि वह मानसिक रूप से परेशान थे। वह अच्छे इंसान थे जो कि सबको हंसाते थे। वह खाने के शौकीन थे। वह अच्छी मिमिक्री करते थे तो हम उनसे अलग-अलग एक्टर्स की मिमिक्री करवाते थे, वह हमारे लिए करते भी थे। उम्मीद करता हूं कि वह बेहतर जगह होंगे।

हाल ही में हुई एक घटना को याद करके आसिफ बोले, करीब 4-5 दिन पहले मेरा पैकअप हुआ तो एक बंदा आया और मेरे साथ फोटो खिंचानी चाही। मैंने उसके साथ तस्वीर क्लिक करवाई। उसने मुझे बताया कि वह फिरोज का दोस्त है और बदायूं में कुछ ब्लॉक छोड़कर रहता है। मैंने उससे फिरोज के बारे में पूछा तो बताया कि परिवार के झगड़े की वजह से फिरोज ठीक नहीं हैं। मैंने उससे फिरोज का नंबर लिया और सोचा कि बाद में फोन करूंगा।

आसिफ बोले, कुछ दिन बाद उनके नंबर से मुझे कॉल आया लेकिन मैं शॉट में था और मुझसे कॉल मिस हो गया। मैं सोचा कि पैकअप के बाद कॉल करूंगा। हम बात नहीं कर पाए। मैं उन्हें फोन नहीं कर सका, अब मुझे इस बात का पछतावा हो रहा है। काश मैंने उन्हें फोन करके उनसे बात कर ली होती। शायद उन्हें कुछ जरूरत होगी, इमोशनली या फाइनैंशली। मैं मदद कर सकता था।

आसिफ ने बताया कि उन्होंने ‘भाबीजी घर पर हैं’ के डायरेक्टर से फिरोज के बारे में पूछा था तो उन्होंने बताया था कि फिरोज एक्टिंग छोड़ चुके हैं और सेट पर नहीं लौटे। आसिफ बोले, ये हमारे शो के सेट पर सबको झटका देने वाली बात है। पहले हमने दीपेश को खोया अब फिरोज। हम सिर्फ उम्मीद कर सकते हैं कि उनकी दिवंगत आत्मा को शांति मिले।

Show More

Related Articles

Back to top button