सियासी गलियाराहमर छत्तीसगढ़

दूसरे चरण के मतदान से पहले सीएम बघेल ने प्रदेश की जनता से की ये अपील…

रायपुर : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान को केवल कुछ ही घंटे रह गए हैं। कल यानी 17 नवंबर को प्रदेश की जनता 70 सीटों पर 958 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेगी। प्रदेश में अब चुनाव का प्रचार-प्रसार बंद हो गया है। अब बस इंतजार है तो कल होने वाले मतदान और उसके बाद 3 दिसंबर का। वहीं, दूसरे चरण के मतदान के एक दिन पहले सीएम भूपेश बघेल ने लोगों से खास अपील की है।सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर ट्वीट कर कहा, जय जोहार! आप सबने नाश्ता कर लिया होगा। अब अपना फ़ोन उठाइए और रिश्तेदारों, मित्रों, परिचितों और पड़ोसियों को फ़ोन लगाइए, मेसेज भेजिए और कल जरूर मतदान करने के लिए कहिए. उन्हें हर एक वोट की कीमत समझाइए । हम सबको मिलकर छत्तीसगढ़ को जिताना है..बता दें कि 70 विधानसभा सीटों में कुल 958 अभ्यर्थी मैदान में उतरे हैं, जिनमें एक एक तृतीय लिंग प्रत्याशी भी शामिल है। कल होने वाले दूसरे चरण के मतदान को देखते हुए कुल 18, 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 700 संगवारी मतदान केंद्र हैं जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी। सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। वहीं, केवल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदो

Show More

Related Articles

Back to top button