भारत

राम मंदिर के उद्घाटन से पहले कोरोना ने बढ़ाई यूपी सरकार की चिंता, अब बुखार के मरीजों के लि…

देशभर में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 21 दिसंबर तक देश में कोविड के JN.1 वेरिएंट के 22 मामले सामने आए थे. भारत में शुक्रवार को 640 नए कोविड-19 मामले सामने आए, जिससे कुल संक्रमित लोगों की संख्या 4.50 करोड़ हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,669 से बढ़कर 2,997 हो गई है। केरल में भी मौत का एक मामला सामने आया है. इसे देखते हुए कई राज्यों ने एडवाइजरी जारी की है.

जानकारी के मुताबिक, यूपी सरकार ने कोविड के मद्देनजर नई गाइडलाइंस जारी की हैं. इसके मुताबिक, अब खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों को कोविड जांच करानी होगी। प्रशासन का मानना ​​है कि क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या पर होटल, रेस्तरां और मॉल में भीड़ रहेगी. ऐसे में कोविड संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है.

इसे देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. सरकार ने सभी सरकारी, निजी अस्पतालों और सीएमओ को कोविड के नए वेरिएंट को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं. इसके तहत इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण-खांसी, बुखार और सांस संबंधी बीमारियों की शिकायत लेकर आने वाले मरीजों की कोविड जांच करानी होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button