चुनाव से पहले सीएम नीतीश ने मंत्रियों की करा दी मौज, वेतन भत्ते में किया तगड़ा इजाफा

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक माहौल का पारा हाई होता जा रहा है। ऐसे में इस चुनावी माहौल से पहले नीतीश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। बीते दिन मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, जिसमें मंत्रियों की सैलरी में बढ़ोतरी और राज्य में सरकारी नौकरियों जैसे बड़े ऐलान शामिल हैं।
इन कदमों से यह साफ संकेत मिलता है कि नीतीश कुमार आगामी विधानसभा चुनावों में सत्ता को बरकरार रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कैबिनेट की बैठक में राज्य मंत्रियों और उप मंत्रियों के मासिक वेतन में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है।
राज्य मंत्रियों का मासिक वेतन अब 50,000 रुपये से बढ़कर 65,000 रुपये कर दिया गया है। वहीं, उप मंत्रियों के लिए आतिथ्य भत्ता 23,500 रुपये से बढ़कर 29,000 रुपए हो गया है। इसके अलावा, क्षेत्रीय भत्ते को भी 55,000 रुपए से बढ़ाकर 70,000 रुपये किया गया है, और दैनिक भत्ता 3,000 रुपए से बढ़ाकर 3,500 रुपए कर दिया गया है। सरकारी कार्यों के लिए यात्रा भत्ता भी 15 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 25 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है।
नीतीश सरकार ने इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों का बड़ा ऐलान भी किया है। कृषि विभाग में 2590 पदों पर भर्ती की जाएगी, वहीं मद्य निषेध विभाग में 48 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग में 20,000 से अधिक नए पदों की घोषणा की गई है।
बिहार कर्मचारी चयन आयोग के तहत डाटा एंट्री ऑपरेटर के 35 पदों पर भर्ती होगी, जबकि सचिवालय के तहत सहायक उर्दू अनुवादक के कुल 3306 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। बिहार में विधानसभा चुनाव के साथ ही राजनीति की गतिविधियां भी तेज हो गई हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाल ही में बिहार का दौरा किया। दोनों नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी की चुनावी तैयारियों पर चर्चा की।