सियासी गलियाराहमर छत्तीसगढ़

चुनाव से पहले सीएम भूपेश बघेल ने एक ट्वीट के जरिए अपने कार्यकर्ताओं को मैसेज

रायपुर. दूसरे चरण के चुनाव से पहले सीएम भूपेश बघेल ने एक ट्वीट के जरिए अपने कार्यकर्ताओं को मैसेज दिया है. भूपेश बघेल ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा, अगर विपक्ष के कार्यकर्ता आपके साथ अभद्रता करते हैं तो आप शांत रहें. हमको मोहब्बत के साथ रहना है और सबको गले लगाना है.

भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा, मेरे कांग्रेस के कार्यकर्ता साथियों! विपक्ष के कार्यकर्ता अगर आपके साथ कोई भी अभद्र टिप्पणी करते हैं या आपको भड़काने की कोशिश करते हैं, तब भी मन शांत रखना. अक्सर पराजय के पूर्वानुमान के कारण ऐसी मनोदशा होती है. हमको मोहब्बत से रहना है, सबको गले लगाना है. सब अपने हैं, इनको भी हम पर ही भरोसा है. हमारी योजनाओं का लाभ इन सबको भी मिलेगा.

Show More

Related Articles

Back to top button