महादेव एप्प हो या कबाडी किसी भी कृत्य के लिए पुलिस प्रशासन को है सरकार का सख्त निर्देश : मनीष पाण्डेय
भिलाई। इन दिनों भिलाई दुर्ग सहित पूरे छग में तेजी से एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें भिलाई में एक भाजपा नेता द्वारा कबाडी, अवैध धंधे एवं पार्टी के ही नेताओं पर अशोभनीय टिप्पणी जेैसी बातें है। इन दिनों ये ऑडियों शहर में जर्बदस्त चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रदेश भाजयुमों कार्यसमिति के सदस्य मनीष पाण्डेय से इस ऑडियों मामले को लेकर चर्चा की गई तो मनीष पाण्डेय ने हमारे संवाददाता को बताया कि बंटी पाण्डेय यदि कबाड का काम कर रहा है तो पुलिस व प्रशासन उनके बारे में बताये। हमारी सरकार का सख्त निर्देश है कि चाहे महादेव आईडी हो या किसी तरह के अवैध कृत्य पर प्रशासन नकेल कसें। जो लोग ऑडियो वायरल कर रहे हैं व बोल रहे हैं, वह इस मामले मे बेहतर बता पायेंगे। मैं भी उस ऑडियो को सुना हूं लेकिन आधा अधूरा। हम आगे चल रहे है, बढ रहे है। हमें कोई फर्क नही पडता। शुरू से समाज सेवा कर रहा हूं, आगे भी करता रहूंगां। यह ऑडियो फर्जी भी हो सकता है। हमारे परिवार की छवि धुमिल नही हो रही है।