हमर छत्तीसगढ़
एडिशनल जज बने बीडी गुरू और अमितेंद्र किशोर प्रसाद, अधिसूचना जारी..

रायपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को दो नये जज मिले हैं। विभू दत्ता गुरू और अमितेंद्र किशोर प्रसाद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नये एडिश्नल जज होंगे। दोनों की नियुक्ति दो सालों के लिए की गयी है। केंद्र सरकार के ज्वाइंट सिक्रेटरी जगन्नाथ श्रीवासन ने नियुक्ति आदेश जारी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट कालेजियम की सहमित के बाद केंद्र सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।
