BGT में खराब प्रदर्शन और ड्रेसिंग रूम की बातें लीक होने पर BCCI ने लिया बड़ा एक्शन

स्पोर्ट्स डेस्क: बीसीसीआई ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद अब कड़ा एक्शन लिया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन और ड्रेसिंग रूम की बातें लीक होने पर बीसीसीआई ने दो कोच समेत तीन लोगों की छुट्टी कर दी है। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3-1 से हार मिली थी। जिसके बाद ड्रेसिंग रूम की बातें लीक भी होने लगी थी। इसको लेकर बीसीसीआई ने तीन कोचिंग स्टाफ की छुट्टी कर दी है।
भारतीय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर की 8 महीने में ही छुट्टी कर दी गई। अभिषेक नायर के अलावा भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई को बाहर कर दिया गया। बीजीटी सीरीज के बाद रिव्यू मीटिंग में टीम प्रबंधन के एक सदस्य ने बीसीसीआई से ‘ड्रेसिंग रूम लीक्स’ की शिकायत की थी। जिसके बाद ये कदम उठाया गया है।
दैनिक जागरण की खबर के अनुसार नायर और दिलीप की जगह किसी को नियुक्त नहीं किया जाएगा क्योंकि बल्लेबाजी कोच के तौर पर सितांशु कोटक पहले ही भारतीय पुरुष टीम से जुड़े हुए हैं जबकि दिलीप का काम सहायक कोच रेयान टेन डेस्काटे देखेंगे। सोहम की जगह एड्रियन लिरू लेंगे। दक्षिण अफ्रीका के एड्रियन अभी आइपीएल टीम पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हैं।
वह 2008 से 2019 तक कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ भी रहे हैं। उन्होंने 2002 से 2003 तक भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के रूप में काम किया है। एड्रियन आईपीएल के बाद बीसीसीआई के साथ जुड़ जाएंगे। बीसीसीआई के साथ उनका करार हो गया है। वो इंग्लैंड के दौरे से पहले भारतीय टीम के साथ जुडेंगे। भारत का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होगा। वहां भारतीय टीम को 5 टेस्ट मैच खेलने हैं।
दिलीप और सोहम को भारतीय टीम के साथ तीन साल से ज्यादा का समय हो गया था। बीसीसीआई के नए दिशानिर्देश के मुताबिक जिन सहयोगी स्टाफ का कार्यकाल तीन साल से ज्यादा हो गया है उन्हें हटाया जा सकता है। हालांकि नायर को टीम से जुड़े हुए सिर्फ आठ महीने ही हुए थे। भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ में ट्रेनिंग असिस्टेंट राघवेंद्र, दयानंद गरानी, फिजियोथेरेपिस्ट जिसमें खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध पर भी चर्चा हुई थी।
भारतीय टीम ने हाल में ही चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। उस दौरान ये सभी लोग टीम के साथ जुड़े हुए थे। लेकिन अब बीसीसीआई ने इन तीन लोगों की छुट्टी कर दी है। जिसमें सबसे बड़ा नाम अभिषेक नायर का है। क्योंकि उन्हें शामिल हुए बस 8 ही महीने हुए थे।