भारत

बरसाना लड्डू होली में मची धूम, 12 लोग बेहोश

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा में विश्वविख्यात लठमार होली की पूर्व संध्या पर रविवार को लाड़लीजी मंदिर में लड्डू होली मनाई गई। यहां देश-विदेशों से हजारों श्रद्धालु पहुंचे। उन्होंने बरसाना की लड्डू होली, रंगो की होली आदि का जमकर आनंद लिया। मौके पर राधा-कृष्ण स्वरूप कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी और होली खेली।

इसके पहले सुबह 7 बजे के आसपास अधिक भीड़ होने के कारण यहां भगदड़ मच गई भगदड़ मचने से करीब एक दर्जन श्रद्धालु बेहोश हो गए। सभी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जबकि कुछ का मौके पर ही इलाज किया गया। भीड़ पर नियंत्रण के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया।उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार को लड्डू होली मनाई गयी जबकि सोमवार को लठमार होली मनाई जाएगी, जिसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं।

मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि बरसाना को छह जोन, 15 सेक्टरों में बांटकर चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ता, अग्निशमन दस्ता, श्वान दस्ता व सादी वर्दी में खुफिया पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इतना ही नहीं 78 स्थानों पर अवरोधक लगाकर सभी वाहनों को 45 पार्किंग स्थलों पर खड़ा कराया जा रहा है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण के आंगन में रंगारंग होली व लठामार होली का आयोजन 20 मार्च को केशव वाटिका में किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button