बेंगलुरु और हैदराबाद की लखनऊ में होगी भिड़ंत, यहां देखें मैच से जुड़ी हर जानकारी

लखनऊ: आईपीएल 2025 में आज 23 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाना है। यह मैच आरसीबी के लिए काफी अहम होगा, क्योंकि वह अंक तालिका में पहला स्थान हासिल करने का पूरा प्रयास करेगी। हालांकि, हैदराबाद भी जीत दर्ज कर अपने लीग स्टेज के आखिरी मुकाबलों को यादगार बनाने की कोशिश में रहेगी।
आरसीबी और हैदराबाद के बीच ये मैच आज शाम 7:30 बजे खेला जाएगा, जो लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा। यह आईपीएल का 65वां मुकाबला है। यह मैच पहले बेंगलुरु में खेला जाना था, लेकिन मौसम की स्थिति देखते हुए इसे लखनऊ शिफ्ट किया गया है। तो चलिए जानते हैं इस मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां…
लखनऊ में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम इस सीजन में एक कठिन पिच रहा है। मैदान के बड़े आयाम बड़े शॉट लगाना एक चुनौती बनाते हैं। हालांकि यहां पहली पारी का औसत स्कोर सिर्फ़ 167 है, लेकिन टीमों को ओस को ध्यान में रखते हुए दूसरी पारी के दौरान 180-190 का लक्ष्य रखना चाहिए।
बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले आरसीबी बनाम एसआरएच मैच को बारिश के खतरे के कारण लखनऊ में शिफ्ट किया गया। शुक्रवार को लखनऊ में खेल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए 24 मुकाबले खेले गए। हैं। इस दौरान हैदराबाद का पलड़ा भारी नजर आया है। टीम ने 24 में से 13 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी ने 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- रजत पाटीदार (कप्तान), फिल साल्ट, विराट कोहली, जैकब बेथेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, रसिख सलाम, यश दयाल।
सनराइजर्स हैदराबाद- पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, हर्ष दुबे, हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, इशान मलिंगा।