हमर छत्तीसगढ़
बलरामपुर में भारी वाहनों के आवागमन पर लगा प्रतिबंध, सुबह 07: 00 बजे से इतने बजे तक…..
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में अब भारी वाहन की आवाजाही नहीं होगी, जिला मुख्यालय के मिशन चौक से मिशन रोड की ओर भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अनुविभागीय अधिकारी बलरामपुर ने जानकारी दी है कि यह प्रतिबंध आमजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगाया गया है, जो सुबह 07:00 बजे से रात के 09:00 बजे तक लागू होगा। यह प्रतिबंध स्थानीय लोगों की सुरक्षा और सुविधा के लिए लगाया गया है, ताकि भारी वाहनों के कारण होने वाली परेशानियों से बचा जा सके। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।