बलौदाबाजार हिंसा : विरोध में कांग्रेस 18 को प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार हिंसा के विरोध में कांग्रेस 18 जून को एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन करेगी। प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके लिए 33 प्रभारियों को नियुक्त किया गया है। रायपुर शहर और ग्रामीण में पीसीसी चीफ दीपक बैज मोर्चा संभालेंगे, चरणदास महंत को कोरिया की जिम्मेदारी दी गई है। ज्योत्सना महंत कोरबा शहर की प्रभारी बनाई गईं हैं।
शिवडहरिया को जांजगीर और विकास उपाध्याय को बलौदाबाजार का प्रभारी बनाया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्र जारी कर प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों को 18 जून को प्रदर्शन करने का निर्देश दिया है। सभी जिला अध्यक्ष अपने-अपने जिले में बड़ा प्रदर्शन करेंगे, साथ स्थानीय बड़े नेताओं और विधायकों को भी प्रदर्शन में शामिल होने की बात लिखी गई है।
15 मई की देर रात सतनामी समुदाय के धार्मिक स्थल गिरौदपुरी धाम से करीब 5 किमी मानाकोनी बस्ती स्थित बाघिन गुफा में लगे धार्मिक चिन्ह जैतखाम को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। जैतखाम तोड़े जाने के विरोध में समाज के हजारों लोग कलेक्ट्रेट के पास मौजूद दशहरा मैदान में कई दिन से प्रदर्शन कर रहे थे।