हमर छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार हिंसा मामले : भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक हिरासत बढ़ी

रायपुर । बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। अब देवेंद्र यादव को 3 सितंबर तक जेल में रहना होगा। दरअसल, मंगलवार को सेन्ट्रल जेल से विधायक देवेंद्र यादव को वीडियो काॅफेंसिंग के जरिये सीजीएम अजय खाखा की कोर्ट में पेश किया गया। मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाते हुये विधायक की रिमांड तीन सितंबर तक बढ़ा दी है।

आपको बता दें कि इससे पहले 17 अगस्त की दोपहर को बलौदाबाजार पुलिस ने देवेंद्र यादव को उनके निवास से गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हें लेकर बलौदाबाजार पहुंची। देर रात पुलिस ने विधायक देवेंद्र यादव को बलौदा बाजार के सीजेएम राजेश खाखा के न्यायालय में पेश किया गया था। यहां से कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए न्यायिक रिमांड पर सेंट्रल जेल भेजा।

बलौदाबाजार के सिटी कोतवाली में विधायक देवेंद्र यादव पर अपराध क्र. 386/2024 धारा 153A,501(1),505(1)(B),501(1)(C),109,120बी, 147,148,149,186,353,332, 333,307,435,436,341,427 भादवि एवं 03,04 सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धाराओं के तहत दर्ज है।बलौदाबाजार में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल कुल 184 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Show More

Related Articles

Back to top button